Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEलो कर लो बात:कोतवाल की जेब से सीयूजी फोन चोरी

लो कर लो बात:कोतवाल की जेब से सीयूजी फोन चोरी

फर्रुखाबाद:अपराधियों और शातिरों की हिम्मत की भी दाद देनी होगी| जब अपराधियों और चोरों पर शिकंजा कसने वाली पुलिस को ही वह अपना शिकार बनाने लगें|इसका एक नमूना चोर ने कोतवाल का सीयूजी फोन चोरी कर दे दिया|
शहर कोतवाल संजीब राठौर एक शव पड़ा होने की सूचना पर ग्राम खानपुर गये थे| जब वह घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर रहे थे तब कोतवाल की पेंट की जेब में सीयूजी मोबाइल रखा था| वह अपने निजी नम्बर से किसी से बात कर रहे थे| तभी अचानक उनका सीयूजी मोबाइल चोरी हो गया| पुलिस को किसी ने बताया की बाग़ लकूला का एक संदिग्ध युवक खड़ा था| जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने तत्काल लकूला में दबिश दी| पुलिस व कोतवाल का गुस्सा देख लकूला में हड़कम्प मच गया|
लोग समझ नही पा रहे थे आखिर पुलिस की दबिश का कारण क्या है| बाद में उन्हें पता चला की कोतवाल का सीयूजी मोंबाइल चोरी हुआ है | दबिश के बाद भी खबर लिखे जाने तक मोबाइल की बरामदगी नही हो सकी| शहर कोतवाल ने बताया की मोबाइल की तलाश की जा रही है |जल्द पता लगाने का प्रयास चल रहा है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments