फ़र्रुख़ाबाद:(कमालगंज) विकासखंड कमालगंज के समस्त परिषदीय विधालय में चल रहे फन टाइम वीक अंतर्गत समर कैंप का समापन शनिवार को हो गया| जिसमें आए छात्रों ने डांस म्यूजिक एवं फैंसी ड्रेस का रंगारंग गठजोड़ कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया|
विकास खंड कमालगंज के प्रत्येक विद्यालय में पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियों जैसे चित्रकला,सुलेख,कविता पाठ, मिट्टी के खिलौने ,पाठ्य पुस्तकों का सुंदरीकरण, रंगोली, योगा, मेहंदी, फैंसी, ड्रेस आदि का आयोजन होता रहा| पूरे सप्ताह से विद्यालय में बच्चों के बीच समर कैंप की धूम बनी रही| शनिवार को डांस,म्यूजिक व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ फन टाइम वीक का समापन हो गया| इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने प्राथमिक विधालय फतेहपुर कायस्थ, प्राथमिक विधालय कमालगंज (अंग्रेजी माध्यम), प्राथमिक विधालय मिर्जा नगला, पूर्व माध्यमिक विधालय बिचपुरी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सितौली में पहुंचकर बच्चों को पुरस्कार वितरण किया|
विधालयों में रहा डांस म्यूजिक एवं फैंसी ड्रेस का रंगारंग गठजोड़
RELATED ARTICLES