Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअफसरों की लापरवाही से हुई मासूम छात्रा प्रिया की मौत: एबीवीपी

अफसरों की लापरवाही से हुई मासूम छात्रा प्रिया की मौत: एबीवीपी

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) मासूम प्रिया की मौत को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद सक्रिय हो गया है| जिसके चलते कार्यकर्ता मृत प्रिया के परिजनों ने से मिले और उसको न्याय दिलाने का भरोसा दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी श्रीनिवास की 12 वर्षीय पुत्री प्रिया बीते 24 अप्रैल के दिन घर से खेतों की तरफ जाते समय कुत्तो ने उसे नोच डाला था| जिसके बाद एंटी रेबीज ना मिलने के चलते उनकी बीते 12 मई को मौत हो गयी थी| घटना के सम्बन्ध में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और गाँव पंहुचकर कुत्तों के हमले से घायल अन्य लोगों को एंटी रेबीज लगाये गये| प्रशासन ने यह करकर अपना बचाव कर लिया|
लेकिन फिर यही सबाल पहाड़ बनकर जिला प्रशासन के सामने खड़ा हो गया की प्रिया की मौत क्या कुत्तों के काटने से हुई| प्रिया को मौत जिले भर के सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज बैक्सीन ना मिलने के चलते हुई| तो इस मौत का जिम्मेदार कौन| अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रिया की मौत के 7 दिन के बाद गाँव रतनपुर पंहुचे|एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री अभिषेक वाथम ने प्रिया के पिता श्रीनिवास से वार्ता की|श्री निवास ने बताया की वह बीते दिन जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेट कर चुका है| लेकिन अभी तक कोई परिणाम नही निकला| विधार्थी परिषद ने छात्रा प्रिया की मौत पर इंसाफ दिलाने और दोषी अफसरों पर कार्यवाही करने को जिलाधिकारी से भेट करने की घोषणा की| उन्होंने कहा की कुछ अफसर सरकार को बदनाम करने का पूरा प्रयास कर रहे है| अभी तक आदमखोर कुत्तों को पकड़ने का कोई प्रयास जिला प्रशासन ने नही किया है| ग्रामीण दहशत में है|
प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य अंकित दुबे, शिवम कुशवाह,सचिन, लकी सक्सेना,राहुल शर्मा, अर्पित दुबे,अंशू आदि कार्यकर्ता रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments