फर्रुखाबाद:शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन देकर जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की है |
संगठन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में शिक्षक नेता बीएसए कार्यालय पहुंचे| लेकिन बीएसए के ना मिलने पर वह कार्यालय परिसर में ही दरी बिछाकर उनके इंतजार में बैठ गए| संगठन ने मांग करते हुए कहा कि ब्लॉक लिपिक के पास जनवरी 2018 से शिक्षकों की चयन वेतनमान की पत्रावलियां लंबित है जिसको अभिलंब स्वीकृत कर चयन वेतन दिलाया जाए| उच्च प्राथमिक विद्यालय में रिक्त प्रधानाध्यापक की पदों पर तत्काल नियुक्ति की जाये| चयन वेतनमान विभिन्न जनपदों में जैसे आगरा,हरदोई,मैनपुरी,कानपुर देहात और औरैया में दिया जा चुका है | उसे जनपद के शिक्षकों को दिलाया जाये आदि मांगों को लेकर शिक्षक नेताओं ने ज्ञापन सौपा|
इस दौरान मोहम्मदाबाद अध्यक्ष योगेश दीक्षित,मनोज कुमार,अनिल कठेरिया,राज किशोर,कश्मीर सिंह पाल,ओम नारायण सिंह,दीपा शुक्ला आदि रहे
बीएसए को शिक्षक समस्याओं का ज्ञापन सौपा
RELATED ARTICLES