Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEरात के अँधेरे में आग ने राख की गृहस्थी

रात के अँधेरे में आग ने राख की गृहस्थी

फर्रुखाबाद:(कंपिल) बीती रात अचानक आग लगने से गरीब की झोपड़ी जलकर राख हो गयी| ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| गरीब के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है|
थाना क्षेत्र के ग्रामजसरथपुर निवासी अजय कुमार पुत्र किशनलाल मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं| बुधवार रात को वह परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए चले गए थे| परिवार के सभी लोग आंगन में सो रहे थे । बीती देर संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई| आग लगते ही झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी| अजय कुमार की झोपड़ी जलते देख पड़ोसियों ने अजय को आवाज देकर उठाया| तब तक आग ने झोपड़ी को पूरी तरह चपेट में ले लिया था|
अजय कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से हेडपंप से पानी भरकर आग पर काबू पाया| तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था| अजय कुमार ने बताया कि 11 हजार की नगदी घरेलू सामान एक पीपा घी,पंखा, 3 बोरी गेहूं वर्तन आदि सब कुछ जलकर राख हो गया है| आग से करीब एक लाख का नुकसान हुआ है| ग्राम प्रधान बंटू यादव ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया| ग्राम प्रधान ने घटना के संबंध में लेखपाल को सूचना दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments