Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeCRIMEग्रामीण बैंक से फिर मृतक शिक्षक के खाते से 40 हजार साफ

ग्रामीण बैंक से फिर मृतक शिक्षक के खाते से 40 हजार साफ

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) मृतक शिक्षक के खाते से 40 हजार रूपये की निकासी होने से बैंक की कार्य प्रणाली सबालों के घेरे में है| मृतक के पौत्र ने बैंक मैनेजर व बैंक मित्र के खिलाफ तहरीर दी|
कस्बे की आर्यव्रत ग्रामीण बैंक में ग्राम तुसौर निवासी शिक्षक कमल सिंह पुत्र लायक सिंह का खाता था| कमल सिंह की बीते 3 मार्च को मौत हो गयी| बुधवार को मृतक शिक्षक कमल सिंह के पौत्र दीपक सिंह ने जब रूपये चेक किये तो उसमे से 40 हजार रूपये की जगह केबल 850 रूपये ही रह गये| उसने मामले से बैंक मैनेजर दाताराम को अवगत कराया| उन्होंने जाँच कराने की बात को कहकर उसे टरका दिया|
जिसके बाद उसने थाने में बैंक मैनेजर दाताराम व बैंक मित्र शदाव के खिलाफ तहरीर दी| बैंक में इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाएँ हो चुकी है| थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने ने बताया तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments