फर्रुखाबाद: प्रशासन द्वारा नगर के अंदर जाम की समस्या पैदा कर रहे ई-रिक्शा चालकों पर शिकंजा कसने के बाद रिक्शा चालकों ने अपनी नई यूनियन का गठन कर लिया| ई-रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष के रुप में हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा महामंत्री अनुराग वाजपेयी को बनाया गया|
यूनियन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा के नेतृत्व में तकरीबन 5 सैकड़ा ई-रिक्शा चालक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा| जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में नगर क्षेत्र के अंदर तकरीबन 1500 से 2000 ई-रिक्शा संचालित है| जिससे ना केवल शहर क्षेत्र की जनता को आने-जाने की सुविधा होती है बल्कि 2000 परिवारों का भरण-पोषण भी इसी से होता है| उन्होंने डीएम को बताया की जाम की समस्या से निजात पाने के लिए ई-रिक्शा चालक यूनियन ने एक रोड मैप निर्धारित किया जिससे शहर में जाम की समस्या नहीं रहेगी| इस यूनियन के द्वारा ही इस रूट मैप का पालन भी कराया जाएगा| जिससे यातायात पुलिस, पुलिस व प्रशासन पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा|
जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा चालकों की मांग को ध्यान में रखते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया| इस दौरान जितेंद्र कुमार,अभिनव पाण्डेय,सनी राजपूत,शिवम राठौर,अंकुर राठौर,शंकर,गोविंद शुक्ला,विपिन कुमार,राजीव कुमार व जगदीश ई-रिक्शा चालक रहे|
रूट तय करने को ई-रिक्शा चालकों ने डीएम कार्यालय घेरा
RELATED ARTICLES