फर्रुखाबाद:(जहानगंज) विवाह से चंद दिनों पूर्व घर में लगी ने होने वाली दुल्हन के साथ ही साथ ससुराल जाने वाले दहेज के सामान को भी जला दिया| जिससे खुशियाँ मातम में बदल गयी| इसके साथ ही कुल सात घरों की ग्रहस्थी को भी जलाकर राख कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर तुर्रा निवासी श्रीराम पुत्र राम दयाल के घर बीती रात आग लग गयी| देखते ही देखते आग ने कल्लू पुत्र रामकिशोर, रामकिशोर पुत्र पुरुषोत्तम, ओमप्रकाश पुत्र श्रीराम, हरीराम पुत्र देवी दयाल, रामशंकर पुत्र मुन्ना लाल, अमर नाथ पुत्र देवी दयाल के घर का सामान जलाकर राख कर दिया| अमर नाथ की पुत्री अलका का मंगलवार को तिलक जाना था| जिसके लिये अमर नाथ ने दहेज का सामान आदि सहेज कर रखा था| आग ने नई बाइक, कपड़े, 50 हजार की नकदी, वर्तन आदि सामान जलकर राख हो गया| वही इसी आग की चपेट में आने से अलका भी झुलस गयी|
रामशंकर की भी लगभग 30 हजार कीमत का सामान परचून की दुकान में जल गया| घटना की सूचना पर लगभग 12 बजे दमकल पंहुची| जिसके बाद आग पर काबू पाया|