Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEविवाह से पहले किशोरी ने पिता को पंहुचाया थाने

विवाह से पहले किशोरी ने पिता को पंहुचाया थाने

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) नाबालिक किशोरी ने 18 वर्ष की आयु होने से पूर्व पिता द्वारा विवाह तय करने की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने पिता को थाने में बैठा लिया|
थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी 16 वर्षीय काजल शाक्य पुत्री टीटू शाक्य ने थाने पंहुचकर शिकायत कर दी| जिसमे काजल ने कहा की उसके पिता जबरन विवाह कराने का दबाब डाल रहे थे| जबकि उसकी उम्र अभी विवाह योग्य नही हुई है| बीते चार माह पूर्व उसकी गोद भराई की रस्म भी हो चुकी है| जिसके बाद उसकी माँ की मौत हो गयी थी| पिता ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम अजमतपुर में राजेश्वर शाक्य के पुत्र के साथ विवाह तय कर रखा है|
काजल की शिकायत पर पुलिस उसके पिता टीटू को थाने ले आयी| प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया की जाँच की जा रही है| किशोरी ने अभी मौखिक ही शिकायत की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments