Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी फरार,एक को तमंचा सहित दबोचा

मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी फरार,एक को तमंचा सहित दबोचा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) पुलिस को देखकर भागे संदिग्ध ने पीछा करने पर फायरिंग कर दी| पुलिस ने बचाव में फायरिंग की| जिसके बाद एक आरोपी मौके से फरार हो गया| जबकि एक को तमंचा सहित पुलिस ने दबोच लिया |
कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर चौकी इंचार्ज वीरपाल सिंह गस्त पर थे| वह नगला बाग़ रोड पर से गुजर रहे थे उसी दौरान बालक राम के नलकूप के निकट नारायण नगला निवासी अनूप पुत्र चन्द्रभान व रोहित पुत्र शेरसिंह खड़े थे| अनूप फोन से बात कर रहा था| उसी दौरान जीप देखकर आरोपी रोहित भागने लगा| शक होने पर पुलिस ने अनूप को दबोच लिया|
जबकि भाग रहे रोहित का पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी| जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की| लेकिन आरोपी रोहित मौके से फरार हो गया| पुलिस ने अनूप के पास से एक तमंचा व एक बाइक बरामद की है| घटना की सूचना मिलने पर सीओ मोहम्मदाबाद अखिलेश राय व प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|
प्रभारी निरीक्षक ने जेएनआई को बताया की पुलिस ने भी जबाब में फायरिंग की है| मुठभेड़ के दौरान आरोपी फरार हुआ है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments