Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEएचटी लाइन की चपेट में आने से पल्लेदार की दर्दनाक मौत

एचटी लाइन की चपेट में आने से पल्लेदार की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:सोमबार तड़के हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से पल्लेदार की दर्दनाक मौत हो गयी| घटना की सूचना पर परिजन एकत्रित हुये उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सातनपुर निवासी 30 वर्षीय आनन्द यादव सातनपुर आलू मंडी में दीपू कटियार की आढत पर काम करता था| सोमबार सुबह उसने लगभग 5 बजे मंडी जाकर आढत खोली उसके बाद वह मंडी दीवार के निकट शौच के लिये गया था| जंहा हाई टेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था| जो उसके सिर में लग गया| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| पास खड़े कुछ लोगों ने आढती दीपू कटियार को सूचना दी|
उसे जख्मी हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया जंहा उसे डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया| घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी शकुंतला देवी व माँ कमला देवी अन्य परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल पंहुचे| जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के एक 7 वर्षीय पुत्री ख़ुशी, 5 वर्षीय पुत्री तमन्ना व 2 वर्षीय आर्यन है| पुलिस पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments