फर्रुखाबाद:जिस समय विद्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश पर होंगे उस समय छात्राओं को हुनर सिखा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा कार्यशाला लगाकर किया जाएगा|
कार्यशाला संयोजिका रमा पाण्डेय ने बताया कि 21 मई से संत त्यागी जी महाराज पब्लिक स्कूल खतराना में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा| कार्यशाला नयन क्राफ्ट सेंटर की ओर से आयोजित होगी| शनिवार को इसी विधालय में आयोजित बैठक में बताया गया कि कार्यशाला का उद्देश्य छुट्टियों में बच्चों के समय को सार्थक करना है| छात्राओं की सुविधा के लिए कार्यशाला के दो चरणों में हुनर सिखाया जाएगा|
उन्होंने बताया की गांव और कस्बों से आने वाली छात्राएं आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार स्थापित करेंगी| जिन्होंने पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह छात्राएं रोजगार स्थापित भी कर रही हैं| रमा पाण्डेय ने बताया कि कार्यशाला में डांस पूजा मिश्रा, राखी पाण्डेय, कत्थक निकिता मिश्रा,झूमर-झालर गरिमा मिश्रा,ढोलक रेनू मिश्रा,मेहंदी नेहा सिद्धकी, पेंटिंग रेशू रस्तोगी,ब्यूटीशियन कोमल तिवारी व डोरी वर्क बंदना मिश्रा आदि विभिन्न शिक्षिकाएं प्रशिक्षण देंगी|
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष नवीन मिश्रा,व्यवस्थापक नरेंद्र पाण्डेय,सचिव सुरेंद्र पाण्डेय, पंकज पाण्डेय आदि मौजूद रहे
अवकाश में छात्राएं सीखेंगी आत्मनिर्भर बनने के गुर
RELATED ARTICLES