फर्रुखाबाद:(राजेपुर)सैनिक पर हमला करने के आरोपी को पुलिस ने आखिर जेएनआई पर समाचार प्रकाशित होने के बाद गिरफ्तार कर लिया| उनके पर से एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है|
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में बीते 20 मार्च 2018 को शहर कोतवाली के नरकसा के मूल निवासी सैनिक जितेन्द्र सिंह मिश्रा व उसके पुत्र सुमित मिश्रा पर तलवार, कुल्हाड़ी, तमंचा आदि से हमला जान लेवा हमले की तहरीर दी थी| जिसमे रमाकान्त व श्रीकान्त पुत्र रामविलास, धबल व सतेन्द्र पुत्र शिवकान्त, दीपक व गौरव पुत्र रमाकान्त, दिनेश पुत्र राममनोहर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था| लेकिन आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नही हो पायी थी| जिसके बाद बीते दिन जेएनआई ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था|
खबर का प्रकाशन होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी| थानाध्यक्ष अंगद सिंह के साथ दरोगा डोरीलाल,अनुराग आदि ने घेराबंदी करके पूरे मामले के मुख्य आरोपी रमाकान्त को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया|
खबर का असर:पुलिस ने रात में ही दबोचा सैनिक पर हमला करने का आरोपी
RELATED ARTICLES