Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसुपर 99 एक ही छत के नीचे देगा घरेलू सामान

सुपर 99 एक ही छत के नीचे देगा घरेलू सामान

फर्रुखाबाद:सुपर 99 का भव्य शुभारंभ पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने फीता काटकर किया| जहां एक छत के नीचे ही घरेलू सामान का सुंदर चयन देखने को मिलेगा|
शहर के मोती मस्जिद घुमना बाजार स्थित सलमान शमसी उर्फ गुड्डू के नये प्रतिष्ठान सुपर 99 का शुक्रवार दोपहर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ कर दिया| उद्घाटन के बाद उन्होंने प्रतिष्ठान का बारीकी से अवलोकन कर कुछ घरेलू सामान भी खरीदा| दुकान के प्रोप्राइटर सलमान शमसी उर्फ़ गुड्डू ने बताया कि सुपर 99 में में ग्राहकों को उचित दर पर घरेलू सामान उपलब्ध कराया जायेगा| इस दौरान हाजी अतीक अहमद, राजा शमसी, फैजल शमसी आदि मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments