Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIMEअबैध बसूली ना करने एसडीओ ने लाइन मैंन को पीटा

अबैध बसूली ना करने एसडीओ ने लाइन मैंन को पीटा

फर्रुखाबाद:(जहानगंज)विधुत शव स्टेशन में विवाद होने पर एसडीओ ले लाइन मैंन को जमकर पीट दिया| लाइन मैंन ने एसडीओ पर गम्भीर आरोप लगाये है| मामला
थाना क्षेत्र के विधुत स्टेशन पर शुक्रवार कलो विधुत कैंप लगा था| जिसमे पंहुचे एसडीओ रघुनाथ प्रसाद पंहुचे| पीड़ित लाइन मैंन फेरु सिंह ने बताया की एसडीओ ने उससे कहा की सफाई क्यों नही की| जिस पर उसने सफाई करने से एतराज किया तो एसडीओ ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी| इसके साथ ही दलित उत्पीडन के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी|
संविदा लाइन मैंन का आरोप है की एसडीओ क्षेत्र की कुछ अबैध बिजली से चल रही दुकानों से धन उगाही करने का दबाब बनाते है| जब मना किया तो वह खुन्नस मानते है| इसी लिये उन्होंने जबरन विवाद करने मारपीट की| लाइन मैंन ने जिलाधिकारी से मिल शिकायत करने की बात कही है| वही एसडीओ ने बताया की उन्होंने किसी के साथ मारपीट नही की| आरोप गलत लगाये जा रहे है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments