फर्रुखाबाद:(कंपिल) बीती रात कार से आ रहे दवा व्यापारी से हथियार बंद बदमाशों ने नकदी-जेबरात लूट लिये| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शूरू कर दी|
थाना क्षेत्र के मोहल्ला टीचर कॉलोनी निवासी आयुर्वेदिक दवाओं के व्यापारी स्वदेश मिश्रा पुत्र लालाराम मिश्रा बीती देर रात अपने आल्टो कार से जिला मैनपुरी के बेवर के ग्राम हुसैनपुर से घर लौट रहे थे। स्वदेश के साथ खेतल पुर सोरिया निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र सुजान सिंह यादव आदि थे| बीती रात लगभग वह जब 11 बजे कायमगंज बरखेड़ा नहर मार्ग से होते हुए कंपिल आ रहे थे तभी उनकी गाड़ी पंचर हो गयी|
जिससे वह कार का टायर बदलने लगे| अचानक पीछे की तरफ से तीन हतान दिये| बदमाशों ने शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी दी|
जिससे दवा व्यापारी सहम गया और बदमाशों ने दबा व्यापारी से जेब में रखे एक लाख चालीस हजार रुपए, गले से सोने की जंजीर तोड़ ली व धर्मेंद्र की जेब में रखे करीब एक हजार रुपये लूटकर कायमगंज की तरफ पीछे की ओर चले गये|
दवा व्यापारी अपने सहयोगी के साथ उसके गांव खेतलपुर सोरिया पहुंचा दोनों के मोबाइल बैटरी चार्ज न होने के कारण बंद थे ।पीड़ितों ने थाना पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया| कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी कायमगंज नरेश कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया कार्यवाहक थाना ध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| आरोपियों की तलाश की जा रही है|
दवा व्यापारी व साथी से बदमाशों ने नकदी-जेबरात लूटे
RELATED ARTICLES