Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeCRIME14 दिन बाद आखिर मौत के अँधेरे से हार गयी रोशनी

14 दिन बाद आखिर मौत के अँधेरे से हार गयी रोशनी

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बलात्कार के प्रयास में असफल होने पर बहसी के द्वारा कैरोसिन डालकर जलायी गयी युवती रोशनी की आखिर घटना के 14 दिन के बाद आखिर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| जिससे उसके परिजनों में आक्रोश की लहर है | पुलिस इस मामले में पहले ही आरोपी को जेल भेज चुकी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम पंजूखिरिया निवासी रन्नो देवी पत्नी महेन्द्र पाल ने गाँव के ही कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम खिमसेपुर निवासी कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे पीड़िता को घर में अकेला देखकर आरोपी कुलदीप ने बलात्कार करने के इरादे से दबोच लिया था| विरोध करने पर उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी| घटना 28 अप्रैल की थी| जबकि मुकदमा 6 ,मई को दर्ज कराया गया था|
मीडिया में मामला प्रकाश में आने के बाद उसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था| जंहा से उसे सैफई उपचार के लिये भेज दिया गया था| जंहा उपचार के दौरान रोशनी योगी सरकार की कानून व्यवस्था को कोसती हुई इस दुनिया से रुक्सत हो गयी|
प्रभारी निरीक्षक वीरपाल तोमर ने बताया की रोशनी की सैफई अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments