Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeCRIMEकोटे की जाँच करने गये पूर्ति निरीक्षक से मारपीट का प्रयास

कोटे की जाँच करने गये पूर्ति निरीक्षक से मारपीट का प्रयास

फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी के आदेश पर कोटे की जांच करने गये पूर्ति निरीक्षक के साथ मारपीट का प्रयास किया गया| वहीं दबंग कोटेदार ने कार्ड धारको से मारपीट कर दी| पूर्ति निरीक्षक में आला अधिकारियों को अवगत करा दिया|
विकासखंड कमालगंज के ग्राम सरफाबाद के ग्रामीणों ने तहसील दिवस व जिलाधिकारी से गांव के उचित दर विक्रेता उवैश खान की शिकायत की थी| जिसकी जांच करने पूर्ति निरीक्षक अशोक चौरसिया गुरुवार को गांव की प्राथमिक पाठशाला में पहुंचे| जहां वह कार्ड धारकों के बयान दर्ज कर रहे थे| उसी समय उचित दर विक्रेता उवैश विद्यालय में आ गया| देखते ही देखते उसने कार्ड धारकों के साथ जमकर मारपीट व गाली गलौज कर दी| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीच-बचाव करने पर पूर्ति निरीक्षक से भी मारपीट का प्रयास किया गया| मारपीट की घटना के बाद जांच प्रक्रिया निरस्त कर दी गई|
जिससे कोटेदार के खिलाफ कार्ड धारकों के बयान दर्ज नहीं हो सके| पूर्ति निरीक्षक अशोक चौरसिया ने जेएनआई को बताया कि उनके साथ कोटेदार ने मारपीट का प्रयास नहीं किया| राशन कार्ड धारकों से मारपीट की थी जिसकी आख्या आलाधिकारियों को दी जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments