Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेलवे कर्मियों ने शुरू किया तीन दिवसीय क्रमिक अनशन

रेलवे कर्मियों ने शुरू किया तीन दिवसीय क्रमिक अनशन

फर्रुखाबाद:पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के द्वारा क्रमिक अनशन कर नारेबाजी की गई| मांगों को जल्द पूरा ना होने पर आगे की रणनीति तय करने पर भी विचार किया गया| मुख्य अतिथि के रूप में राघवेन्द्र वाजपेयी रहे|
\संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष ए के द्विवेदी के नेतृत्व में तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक मजदूर सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय लोको रोड पहुंचे| जहां क्रमिक अनशन कर प्रदर्शन किया गया| क्रमिक अनशन आगामी 3 दिनों तक चलेगा| संगठन ने नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने,आउटसोर्सिंग तथा निजीकरण की व्यवस्था को समाप्त किये जाने, संरक्षा के खाली पड़े पदों को तत्काल भरा जाये| न्यूनतम वेतन 26,000 हजार करने तथा फिटमेंट फार्मूला में संशोधन के लिए बैठाई गई नई कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत कर न्यूनतम वेतन 26000 तथा फिटमेंट फार्मूला में संशोधन किया जाये|
शाखा अध्यक्ष अजय भट्ट इस दौरान शाखा अध्यक्ष अजीत भट्ट सुमित वर्मा अनुपम कनौजिया अनुज गंगवार परमेश्वर दयाल टी ए यादव, वीरेंद्र सिंह यतींद्र सिंह मुकेश कुमार जाकिर मियां आदि रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments