फर्रुखाबाद:बीएसएनएल सलाहकार समिति बैठक में विभाग के कर्मियों में राजाओं वाले ठाठ छोड़कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने की सलाह दी गयी| इसके साथ ही सांसद ने भी वीटीएस में डीजल सप्लाई को लेकर भी अधिकारीयों भूमिका पर सबालिया निशान लगा दिया|
शहर के लाल दरवाजे स्थित बीएसएनएल के कार्यलय में आयोजित बैठक में अध्यक्षता कर रहे सांसद मुकेश राजपूत के कहा की जब भी क्षेत्र में विभाग के द्वारा काम कराया जाये तो उसकी जानकारी सलाहकार समिति के सदस्यों को अवश्य दी जाये| जिससे उसकी गुणवत्ता ठीक हो सके| वह सांसद ने कहा की वीटीएस में डीजल सप्लाई को लेकर अक्सर समस्या होती है अक्सर विवाद की स्थित बनती हैं। इसमें भी खेल चलाता है| जिसमें अधिकारी शामिल न हों। उन्होंने सुरक्षा के लिए कहा की यदि जरूरी हो तो वहां रिटायर्ड सैनिकों को लगाया जाये|
बीजेपी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा की बीते लगभग 15 वर्ष पहले बीएसएनएल राजा था। लेंकिन आज प्रतिस्पर्धा का समय चल रहा है| इस लिये बीएसएनएल कर्मी अपना राजशाही अंदाज छोड़ दे| उन्हें अपनी काम करने की आदत में सुधार करना होगा| महाप्रबंधक रमेश प्रसाद ने कहा कि 44 नये 3जी वीटीएस मई तक चालू होने की बात कही| विमल कटियार, शैलेन्द्र सिंह राठौर, प्रदीप सक्सेना,रुपेश गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह अआदी रहे|
राजशाही छोड़ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करे बीएसएनएल कर्मी
RELATED ARTICLES