फर्रुखाबाद:भाजयुमो ने युवा शक्ति सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारी बैठक कर कार्यक्रम की रणनीति बनायी|
शहर क्षेत्र के कादरी गेट स्थित गंगवार वाटिका में पहुंचे जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह व कार्यक्रम के प्रभारी प्रमोद विश्वकर्मा ने पदाधिकारियों को संबोधित किया| प्रमोद विश्वकर्मा ने कहा कि आगामी युवा शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवा मोर्चा इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है| जिसमें संगोष्ठी व प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी|
जिलाध्यक्ष सत्यपाल ने कहा की युवा कार्यकर्ताओं को तन-मन-धन से लग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगना चाहिए| इस दौरान देवेंद्र दुबे को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया| बैठक की अध्यक्षता अजीत महाजन ने की| इस दौरान गुंजन अग्निहोत्री, कृष्णा गुप्ता, संजय प्रजापति,संजीव गुप्ता व राजेंद्र सिंह आदि रहे|
युवा शक्ति सम्मेलन की भाजयुमों ने बनायी रणनीति
RELATED ARTICLES