Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराहुल गांधी पर मोदी का हमला, बोले कांग्रेस अपने साथ लेकर चलती...

राहुल गांधी पर मोदी का हमला, बोले कांग्रेस अपने साथ लेकर चलती है छह बीमारियां

बेंगलुरु:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगारपेट की चुनावी रैली में जनता को भाजपा के पक्ष में करते नजर आए। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पूरी तरह कांग्रेस पर आक्रामक दिखे। एक ओर उन्‍होंने कांग्रेस को 6 बीमारियों से ग्रस्‍त बताया तो दूसरी ओर राहुल गांधी द्वारा पीएम बनने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल के इस बयान से नामदार का अहंकार दिखता है।‘
बीमारियों को साथ लेकर चलती है कांग्रेस
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस 6 बीमारियों- कांग्रेस कल्‍चर, सांप्रदायिकता, अपराध, भ्रष्‍टाचार, ठेकेदारी, जातिवाद से ग्रस्‍त है। यह जहां जाती है इन बीमारियों को साथ लेकर जाती है।’ कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्‍होंने आगे कहा, ‘यूपीए सरकार के दौरान एक प्रधानमंत्री थे और एक रिमोट कंट्रोल। एनडीए सरकार में हमारा रिमोट कंट्रोल और हाइकमांड भारत की 125 करोड़ जनता है।’
राहुल के पीएम बनने के बयान पर पीएम का हमला
प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, ‘मोदी को हटाने के लिए बड़ी-बड़ी बैठक हो रहीं हैं। नामदार का अहंकार सातवें आसमान पर है। राहुल ने स्‍वयं पीएम पद के लिए अपने नाम का एलान किया। कोई अपने आपको पीएम उम्‍मीदवार कैसे घोषित कर सकता है, जबकि गठबंधन में कई उम्‍मीदवार कतार में हों।‘
कर्नाटक से कांग्रेस का होगा सफाया
इसके अलावा उन्‍होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस के प्रति लोगों के बीच इतनी नाराजगी क्‍यों है… उन्‍होंने विभिन्‍न राज्‍यों में हाल ही में संपन्‍न चुनावों में भाजपा की जीत और कांग्रेस के हार की याद दिलायी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हिंदुस्‍तान में जहां-जहां चुनाव का मौका आया, वहां-वहां से कांग्रेस साफ हो गयी और कर्नाटक से भी कांग्रेस साफ होने वाली है।’
कांग्रेस कल्‍चर को पूरा देश पहचानता है
कर्नाटक से कांग्रेस की विदाई तय है। कर्नाटक चुनाव किसी की जीत या हार के लिए नहीं है बल्‍कि, यह चुनाव यहां के युवाओं का भविष्‍य तय करेगा। जहां कांग्रेस आती है वहां बुराइ तय है। पूरा देश कांग्रेस के कल्‍चर और कारनामों को पहचानता है।
विपक्ष पर भ्रष्‍टाचार का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जब मैं वृहत पैमाने पर शौचालय बनवा रहा था तो क्‍या ये अमीरों के लिए था, नहीं ये गरीबों के लिए था। जो सोने के चम्‍मच के साथ पैदा हुए वे गरीबों की जरूरतों को कभी नहीं समझ पाएंगे। ये कांग्रेस के नामदार सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और ये सोना भी कोलार वाला सोना नहीं ये तो विदेशों और भ्रष्टाचार से मिला सोना है।
अब तक 17 रैलियां कर चुके हैं पीएम
कर्नाटक चुनाव में आज से मात्र चार दिन शेष हैं। भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार के अंतिम चरण में पूरी ताक़त झोंक दी है। भाजपा की ओर से प्रधान नरेंद्र मोदी स्‍वयं 1 मई से ही राज्‍य भर में घूम-घूम कर धुआंधर चुनावी रैलियां करने में जुटे हैं। इस क्रम में बुधवार को भी वे एक के बाद एक चार रैलियों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के आज के कार्यक्रम में कर्नाटक स्‍थित कोलार के बंगारपेट, चिकमंगलूर, बेलगावी और बीदर में चुनावी रैलियां शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी अब तक कर्नाटक में 17 रैलियां कर चुके है। कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं और नतीजें 15 मई को आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments