फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोर्रों ने दो दुकानों को काटकर हजारों किओ नकदी व सामान चोरी आकर लिया गया| घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी इकरार खान की मोहल्ले के ही निकट बेबर रोड पर प्रोवीजन स्टोर दुकान है| बीती रात चोरों ने उसकी दुकान को पीछे से काट दिया और उसमे रखे 16 कोल्ड ड्रिंक व पान मसाला के गत्ते के साथ ही दो हजार रूपये की नकदी भी चोरी हो गयी|
वही ग्राम हरकमपुर निवासी लालू की भी बेबर रोड पर ही प्रोवीजन व कोल्ड ड्रिंक की दुकान है| बीती रात वह दुकान में पीछे की तरफ लेटा था| लेकिन चोरों ने बड़ी ही सफाई से पीछे से दुकान काट दी| इसके बाद उसमे रखे 40 हजार की नकदी व सिगरेट के गत्ते आदि चोरी कर लिये| वही दुकान की गोलक को वह उठा ले गये और लगभग 400 मीटर दूर मोबाइल टावर के निकट उसे तोड़कर नकदी साफ कर दी| सुबह गोलक पड़ी मिली|
घटना के सम्बन्ध में अभी इकरार ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
दो दुकानों को काटकर हजारो की नकदी व कोल्ड ड्रिंक साफ़
RELATED ARTICLES