फर्रुखाबाद:वित्तमंत्री व बैंक संघ के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ बैंक कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया| जल्द मांगे पूरी करने की केंद्र सरकार से मांग की|
भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन के कानपुर परिक्षेत्र के उपमहामंत्री विजय अवस्थी के साथ भोजन अवकाश के समय फतेहगढ़ एसबीआई के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गयी| विजय अवस्थी ने कहा की बैंक संघ द्वारा जो वेतन वृद्धि की गई है उसे केंद्र सरकार व बैंक संघ इस फैसले को शीघ्र बदलें और बैंक कर्मियों को वेतन वृद्धि दी जाये| इस वेतन बढ़ोत्तरी कर बैंक कर्मचारियों का सरकार ने किया है| मांगे पूरी ना होने पर दो दिन में हड़ताल शुरू करने की चेतावनी भी जारी की गयी |
रामदास, वीरू बाथम,नरेंद्रसिंह, राकेश कुशवाहा, रामनिवास, अनुज द्विवेदी, गौरव सत्यार्थी, विनोद गुप्ता, रितेंद्र शर्मा,राजीव पारिया, विमल अग्निहोत्री व सत्यवती अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंक कर्मियों का प्रदर्शन
RELATED ARTICLES