Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफुटपाथ के अतिक्रमण पर गिरी प्रशासन की गाज

फुटपाथ के अतिक्रमण पर गिरी प्रशासन की गाज

फर्रुखाबाद: जिला प्रशासन आखिर फुटपाथ पर लगे अतिक्रमण पर शख्त हो गया| जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर अतिक्रमण हटवा दिया|
बीते दिनों जिलाधिकारी मोनिका रानी से मसीह समाज के लोगों ने आवास विकास तिराहे से नेकपुर ग्रामीण बैंक के बीच फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर दोनों तरफ लगायी गयी दुकानों की शिकायत की गयी थी| जिसमे यह भी कहा गया था की दुकानों पर आपराधिक किस्म के लोग आकर आये दिन विवाद करते है| जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर व प्रभारी ईओ अजीत सिंह, सीओ सिटी रामशरन सिंह सरोज आदि फ़ोर्स व पालिका कर्मियों के साथ बढ़पुर चर्च के निकट पंहुचे|
अधिकारियों को देखकर अतिक्रमणकारियों कें हाथ-पैर फूल गये| एसडीएम सदर ने तत्काल जमीन खाली करने के निर्देश दिये| वही कुछ दुकानदारों का सामान पालिका कर्मियों ने जप्त कर लिया| डोसा आदि की दुकानों को भी हटवा दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments