Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचकबंदी निरस्त करने को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

चकबंदी निरस्त करने को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:चकबंदी प्रक्रिया निरस्त कराने को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया कर उन्हें ज्ञापन सौंपा| उन्होंने चकबंदी प्रक्रिया निरस्त कराने की मांग की|
सदर तहसील के ग्राम पंचायत चौसपुर के तकरीबन एक सैकड़ा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे डीएम मोनिका रानी को ज्ञापन सौपा| ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1992 में गांव में चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण कराई गई थी| जिससे सभी ग्रामीण संतुष्ट हैं| चकबंदी प्रक्रिया के बाद अधिकतर काश्तकारों व उनके उत्तराधिकारियों ने अपनी-अपनी सिंचाई व फसल सुरक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली थी| वर्तमान चकबंदी होने से काश्तकारों का चकबंदी सदस्यों की वैकल्पिक व्यवस्था खतरे में पड़ जाएगी| पूर्व में चकबंदी अधिकारी गांव में उपस्थित हुए थे उन्होंने चकबंदी को लेकर गांव में ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी कराए थे| चकबंदी कराने के पक्ष में 13 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये जबकि चकबंदी ना चाहने वालों में 63 ग्रामीण शामिल थे| चकबंदी अधिकारियों द्वारा वर्तमान संचालित चकबंदी होने से गुटबंदी होने की पुष्टि की भी थी| यदि वर्तमान में चकबंदी कराई गई तो कोई अप्रिय घटना भी घटने की संभावना है| जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के ज्ञापन पर कार्रवाई का भरोसा दिया है|
इस दौरान संतोष कुमार,पप्पू,नरवीर सिंह,रामदीन,मौजीलाल, रामसिंह,मदनपाल व अनिल कुमार आदि एक सैकड़ा ग्रामीण रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments