Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजंगल में फिर उठीं आग की लपटें

जंगल में फिर उठीं आग की लपटें

फर्रुखाबाद:बीते लगभग 17 दिन बाद ही सोमवार को पुन: जंगल में आग लगने से ग्रामीण परेशान हो गये है| आग की खबर पर दमकल व पुलिस ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया| पूर्व में 21 अप्रैल को भी जंगल में आग लग चुकी है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नया नगला व रामनगर मार्ग पर सड़क के किनारे कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गयी| देखने ही देखते आग पास ही जंगल में जा पंहुची| जिससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गयी| आग ने सड़क किनारे लगे कंड़ों की बठिया भी पाने चपेट में ले लिये| जिससे वह भी जलकर राख हो गये|
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी| जिसके बाद मऊदरवाजा थाना प्रभारी भुवनेश कुमार, फायर ब्रिगेड अधिकारी भंवर ¨सह यादव दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने पानी की बौछार छोड़कर लगभग तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments