आग लगने से चार घरों की गृहस्थी राख

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कम्पिल) संदिग्ध परिस्थितियों के चलते आग लगने से चार घरों की गृहस्थी राख हो गयी| ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने मौके पर जाकर कोटेदार के माध्यम से 20-20 किलो राशन की सहायता दी|
थाना क्षेत्र ग्राम इकलहरा में सोमबार को सुबह लगभग 9 बजे बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई| गाँव के ही जाईद के घर में आग लगी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया| जब तक लोग समझ पाते उससे पहले ही आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया| जिस समय आग लगी घर के सभी लोग खेतों पर काम कर रहे थे|
सूचना मिलने पर सभी दौड़कर घर पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया| सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया| आग की चपेट में आने से जायद के घर में रखी दो बोरी गेहूं दो बोरी सरसों व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया| वहीं उसके पड़ोसी ताहिर अली का भी गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया| पड़ोस में मीरा का घर भी आग की चपेट में आ गया उसका भी सामान जलकर राख हो गया| आजाद अली की दो बोरी गेहूं,आटा,चार बोरी, आलू व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया| ग्राम प्रधान जायरा बेगम व कोटेदार अवनीश मौके पर पहुंचे| पीड़ितों को कोटेदार की तरफ से बीस बीस किलो राशन दिया गया