Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपरिषदीय विधालयों में दाखिला नहीं तो बंद होगा परिजनों का सरकारी लाभ

परिषदीय विधालयों में दाखिला नहीं तो बंद होगा परिजनों का सरकारी लाभ

फर्रुखाबाद: परिषदीय विद्यालय में छात्रों के पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर रणनीति बनाई| उन्होंने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला विधालय में नहीं कराना चाहते हैं उनको मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को बंद कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा जाएगा|
विकासखंड कमालगंज के पूर्व माध्यमिक विधालय जहानगंज में बुलाई गई समीक्षा बैठक के दौरान मूसाखिरिया,मॉडल शंकरपुर,ताजपुर ऊगरपुर,सुल्तान पट्टी,ललुआ नगला,मानपट्टी आदि के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक पहुंचे| प्रधानाध्यापकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा के सामने रखा| प्रधानाध्यापकों की समस्या को सुनने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यदि समझाने के बाद भी ऐसे अभिवावक अपने बच्चों का विधालय में प्रवेश नहीं कराते हैं| तो डीएम व उच्चाधिकारियों को ऐसे अध्यापकों से मिलने वाली सरकारी सुविधाएं बंद कराने की संस्तुति की जाएगी|
उन्होंने बताया कि जो अपने बच्चों का भविष्य अंधकार में कर रहे हैं तथा शासन की मंशा को फेल कर रहे हैं| ऐसे मान्यता प्राप्त निजी विधालयों की भी सूचना अध्यापकों से मांगी गई है ऐसे विद्यालयों की जांच कर उनकी मान्यता समाप्त की लिखी जाएगी जो शासन की ट्रांजैक्शन रेट बढ़ाने की मंशा को पलीता लगा रहे हैं दौरान शिक्षकों ने बताया कि अभी तक हाथों में रंगाई पुताई की धनराशि नहीं आई है ना ही यूनिफार्म की 25% की शेष धनराशि विद्यालयों के खाते में भेजी गई खंड शिक्षा अधिकारी ने जल्द ही बीएसए से वार्ता कर इस समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया इसके साथ ही आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर उनके प्रवेश कराने पर रणनिति बनाने पर चर्चा की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments