Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस की सफेद अपाचे सवार बदमाशों से मुठभेड़,एक बदमाश के लगी गोली,...

पुलिस की सफेद अपाचे सवार बदमाशों से मुठभेड़,एक बदमाश के लगी गोली, कोतवाल बाल-बाल बचे

फर्रुखाबाद:( मोहम्मदाबाद)सफेद अपाचे सबार बदमाशों को रोकने के चलते वह पुलिस पर हमलावर हो गये| पुलिस से इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया| जबकि एक मौके से फरार हो गया| घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिये सीएचसी पंहुचाया|
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक व स्वाट टीम प्रभारी संजय राय को सूचना मिली की एक बदमाश सफेद अपाचे से अभयपुर नगरिया की तरफ आ रहे है| जिस पर दोनों ने घेराबंदी कर दी| प्रभारी निरीक्षक ने फोन पर बताया की वह लोग अभयपुर नगरिया मोड़ के निकट खड़े थे तभी एक सफेद अपाचे पर दो बदमाश आते दिखे| उन्होंने जब रोकने का प्रयास किया तो बदमाश हमलावर होकर फायरिंग करने लगे| उन्होंने कोतवाल की सरकारी जीप पर गोली चला दी| जिससे जीप छतिग्रस्त ग्रस्त हो गयी|
मुठभेड़ के दौरान मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरखिरिया निवासी 10 हजार का ईनामी बदमाश रंजीत यादव पुत्र हाकिम सिंह गोली लगने से जख्मी हो गया| दूसरा आरोपी मौके से भागने में सफल रहा| घायल बदमाश पर लगभग 10 मुकदमे है| वह मेरापुर व बेबर थाने में बांछित भी बताया गया है| पुलिस घायल बदमाश रंजीत को लेकर सीएचसी पंहुची जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments