Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व एमएलसी के कर्मचारी के घर ताला तोड़कर लाखो की चोरी

पूर्व एमएलसी के कर्मचारी के घर ताला तोड़कर लाखो की चोरी

फर्रुखाबाद:पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के कर्मचारी के घर बीती रात चोरों ने धावा बोला| बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखो के जेबरात व नकदी चोरी कर ली गयी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने जाँच पड़ताल की| चोर अपनी एक टोपी मौके पर ही छोड़ गये|
शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू आवास विकास कालोनी निवासी मधपाल सिंह पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के ट्रेक्टर एजेंसी में कर्मचारी है| बीते 5 मई को मधपाल की पत्नी नीलम अपने बच्चो के साथ मिर्जापुर कलान के ग्राम मकरंदपुर निवासी भांजे अबनीश के विवाह समारोह में शामिल होने गयी थी| 6 मई को मधपाल भी घर में ताला डालकर चले गये|
बीती रात घर में ताला पड़ा देख चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया| उन्होंने घर के भीतर कमरे में रखे अलमारी, बक्से व बैड को भी तोडा| अलमारी में रखे तकरीबन 5 लाख के जेबरात व एक लाख रूपये की नकदी चोरी कर ली गयी| सोमबार को मधपाल सिंह अपने घर पंहुचे तो मेंन गेट का ताला टूटा देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई| जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को भी मौके पर फोन कर बुला लिया|घटना की सूचना मधपाल ने डायल 100 पुलिस को दी| डायल 100 ने मौके पर आकर जाँच पड़ताल कर आवास विकास चौकी इंचार्ज राजेश्वर सिंह व कोतवाल संजीव राठौर को जानकारी दी| चौकी इंचार्ज ने मौके पर आकर पूंछतांछ की| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की तहरीर के आधार पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments