Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोबाइल वाला शोरुम का भव्य शुभारम्भ

मोबाइल वाला शोरुम का भव्य शुभारम्भ

फर्रुखाबाद:ग्राहकों को गुणवत्ता के साथ उचित दर पर मोबाइल उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वाला के नए शोरूम का शुभारंभ भव्यता के साथ हो गया| उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में ग्राहक शो रूम पर पहुंचे और अपनी पसंद का मोबाइल फोन लेकर ख़ुशी का एहसास किया|
व्यापारी नेता इस्लाम चौधरी ने फतेहगढ़ के कचहरी रोड मछली टोला के निकट मोबाइल वाला शोरूम का शुभारंभ कराया| शोरुम का शुभारम्भ डॉ० अनुपम दुबे व सुबोध यादव ने पहुंच फीता काटकर किया| इस्लाम चौधरी ने बताया कि ग्राहकों को उचित दर पर मोबाइल उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने शोरूम का शुभारंभ कराया है| यहां से ग्राहक विभिन्न कंपनियों के मोबाइल उचित दर पर प्राप्त कर सकेंगे| इसके साथ ही एक ही दुकान पर उनकी पसंद का नया कलेक्शन किया गया है| हिना,अर्चना, रमाशंकर(सोनू), सलमान चौधरी, आफ़ताब हुसैन आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments