फर्रुखाबाद: अधिकारियों ने तेल माफिया के घर व प्रतिष्ठान पर छापेमारी की| इस दौरान पूर्ति निरीक्षक से तेल माफिया ने मारपीट करने का भी प्रयास किया| आरोपी मौके से फरार हो गये | अधिकारीयों ने लगभग 8 हजार लीटर मिट्टी का तेल व बोरियों में पाउडर बरामद किया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजदीप चंद निवासी गौरव मिश्रा की रेलवे रोड,छक्का नाजिर कूंचा रोड पर मिट्टी के तेल आदि की दुकानें है| शनिवार को पूर्ति निरीक्षक अशोक चौरसिया गौरव मिश्रा की दुकान पर पहुंचे और उससे पूछताछ की| इसी दौरान वह पूर्ति निरीक्षक पर हमलावर हो गया और दुकान से घसीटते हुए सड़क तक ले आया| पूर्ति का कहना है कि दुकानदार ने उन्हें काटने का प्रयास किया इस दौरान माफिया के नौकर ने दुकान का शटर बंद कर उस में ताला डाल दिया और दोनों मौके से फरार हो गये|
घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी| सूचना मिलने पर एसडीएम अजीत कुमार सिंह, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राधेश्याम फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उसके ठिकानों पर छापेमारी की| अधिकारियों ने गौरव के घर से 21 मिट्टी के तेल के ड्रम व 17 पाउडर की बोरियां बरामद की| वही छक्का नगर कूंचा की दुकान से 18 ड्रम केरोसिन व रेलवे रोड की दुकान से 3 ड्रम केरोसिन पकड़ा| सभी स्थानों को मिलाकर तकरीबन 1 सैकड़ा लोहे व प्लास्टिक के ड्रम भी बरामद हुये है|
पूर्ति निरीक्षक अशोक चौरसिया ने जेएनआई को बताया की उनके साथ गौरव ने धक्का-मुक्की का प्रयास किया था| इस सम्बन्ध में भी कार्यवाही करायी जायेगी| वही बरामद हुये सामान की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है| उनके निर्देश पर कार्यवाही होगी |
8 हजार लीटर केरोसिन बरामद,पूर्ति निरीक्षक से धक्का-मुक्की का प्रयास
RELATED ARTICLES