फर्रुखाबाद:पत्नी की अस्थियां विसर्जित करने आये वृद्ध की गंगा में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई| इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया| मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और सब लेकर चले गए|
जनपद शाहजहांपुर के निगोही निवासी 70 वर्षीय नरेश पाल सिंह अपने दामाद गजेंद्र व दिनेश के साथ पांचाल घाट आए थे उनकी पत्नी शीला देवी कि बीते 3 दिन पूर्व हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी| नरेशपाल उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए नाव पर सवार हुये| दामाद गजेंद्र व दिनेश घाट के किनारे खड़े थे तभी गंगा में नाव अचानक सिंचाई विभाग द्वारा लगायी गई बैरीकेटिंग से टकरा गई| जिससे नाव अनियंत्रित हो गयी| नाव अनियंत्रित होने से वृद्ध नरेश पाल गंगा में जा गिरे| गहरे पानी में गिरने से नरेश पाल की दर्दनाक मौत हो गई| घटना की सूचना पर दरोगा रामसनेही ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की|
नाव चालक मौके से फरार हो गया| परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव लेकर चले गए| चौकी इंचार्ज पांचाल घाट रामसनेही ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया| जिससे वह शव लेकर चले गये|
पत्नी की अस्थियाँ विसर्जित कर रहे वृद्ध की गंगा में डूबने से मौत
RELATED ARTICLES