फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)पति के साथ रिश्तेदारी में दावत खाने जा रही महिला को दिनदहाड़े बदमाशों ने तमंचा लगाकर जेबरात लूट लिये| बदमाश बेखौफ होकर फरार हो गए| पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है|
जनपद कन्नौज के ग्राम तालग्राम भोजपुरा निवासी मीरा देवी अपने पति अशोक कुमार के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम बढनपुर स्थित अपने मायके आयी थी| जंहा से वह अपने पति अशोक कुमार के साथ बाइक पर बैठकर जनपद एटा के अलीगंज कलिंजर स्थित एक रिश्तेदारी में जा रही थी| मीरा देवी का भाई बृजेश उनकी बाइक के आगे आगे चल रहा था| जब वह ग्राम नवीगंज व धीरपुर के मध्य पहुंचे तो विधुत उपकेंद्र के निकट दो बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर दंपत्ति को घेर लिया और जान से मारने की धमकी देकर महिला के जेवरात लूट कर आरोपी फरार हो गए|
घटना के बाद मीरा देवी के भाई बृजेश ने डायल 100 को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा| जिसके बाद बृजेश ने चौकी मदनपुर को सूचना दी| सूचना पर पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है| मदनपुर चौकी इंचार्ज बीपी सिंह ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है| वह कोर्ट में है मामले की जांच तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी|
ब्रेकिंग: दिनदहाड़े बाइक सबार महिला के जेबरात लूटे
RELATED ARTICLES