फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) गेंहू खरीद केन्द्रों में खरीद को दुरस्त करने के लिये अपर जिलाधिकारी न्यायिक भानु प्रताप सिंह ने तहसील अमृतपुर के अंतर्गत आधा दर्जन गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया| उन्होंने अवश्यक दिशा निर्देश दिये| खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें
एडीएम ने पीसीएफ केंद्र अमृतपुर हॉट शाखा व हॉट शाखा राजेपुर का निरीक्षण किया| उन्होंने मौजूद सचिवों से अवश्यक जानकारी भी ली| इसके साथ ही निर्देश दिये की किसानों के साथ सरल व्यवहार करें| साथ ही उन्हें कोई समस्या नही होनी चाहिए| वही केंद्रों के अपने सामने ही कांटों को भी चेक कराया| एडीएम ने बताया की आधा दर्जन केंद्रों का निरीक्षण किया| सभी को अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
एडीएम ने किया आधा दर्जन गेंहू खरीद केंद्र का दौरा
RELATED ARTICLES