फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीती देर रात हाई-वे पर अपना खराब ट्रेक्टर ठीक कर रहे चालक को ट्रक ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना से पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल भेजा| परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नगला डाल निवासी 18 वर्षीय अवनीश पुत्र सतीश चन्द्र अपने टैक्ट्रर पर गन्ना लादकर रूपापुर चीनी मील जा र हा था| उसके साथ में ग्राम कुबेरपुर निवासी राजवीर व वेदपाल भी थे| अचानक इटावा-बरेली हाई-वे पर जैनापुर के निकट ट्रैक्टर पंचर हो गया| जिसे अवनीश ऊतर कर देखने लगा| तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया| जिससे उसकी मौत हो गयी|
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| अवनीश की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया| परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया| शुक्रवार को दरोगा एएस जैदी ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया| थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया की परिजनों ने लिखित रूप से देकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया|
हाई-वे पर ट्रक से कुचलकर ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत
RELATED ARTICLES