Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखबर का असर:ग्रामीणों की समस्या सुनने पंहुचे बिजली अधिकारी

खबर का असर:ग्रामीणों की समस्या सुनने पंहुचे बिजली अधिकारी

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) बीते कई महीनों से बिजली ना आने से खफा ग्रामीणों ने सड़क जाम की थी| किसानो की समस्या को लेकर जेएनआई ने उनकी आबाज को समाचार के माध्यम से बुलंद किया तो अफसर जागे और जल्द बिधुत व्यवस्था बहाल करने का भरोसा दिया है|
बीते दिन जेएनआई की खबर के बाद कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक ने बिजली अधिकारीयों की जमकर फटकार लगा दी थी| जेएनआई ने क्या सूख जायेगी किसानों की फसल, बिजली विभाग ने भेजे टूटे पोल शीर्षक पर खबर प्रकशित कर दी थी| बिजली बिभाग की सूख फसल के लिये सुस्त रवैया को देख जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भी बिजली बिभाग के अफसरों को जल्द विधुत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये है|
बुधवार को सुबह बिधुत विभाग के अफसर मौके पर पंहुच ग्रामीणों की समस्या सुनी और जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का भरोसा दिया| इसके साथ ही नया बिधुत उपकेन्द्र बनाने की जगह भी तलाश की|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments