Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEवाहनों से अबैध बसूली करने में चौकी के दो सिपाही निलंबित

वाहनों से अबैध बसूली करने में चौकी के दो सिपाही निलंबित

फर्रुखाबाद:भ्रष्टाचार मुक्त समाज का सपना लेकर आयी योगी सरकार की पुलिस ने अभी तक सड़क पर अबैध बसूली करना कम नही किया है| जिसका एक ताजा मामला सामने आया तो आलाधिकारियों ने अपनी साख बचाने के लिये दो सिपाहियों पर कार्यवाही कर दी| उन्हें निलंबित किया गया है|
मंगलवार को कोतवाली फतेहगढ़ की इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित सेंट्रल जेल चौकी का कमाई में पहला स्थान है| इसी लिये इस चौकी पर तैनाती पाने के लिये सिपाही हो या दरोगा अपनी पूरी ताकत लगाता है| राजनैतिक आकाओं तक की मदद ले आलाधिकारियों पर दबाब बनाया जाता है| इस सब का मुख्य कारण धन उगाही ही है| मंगलवार को सेन्ट्रल जेल चौकी के सिपाही ने एक भूसा भरकर जा रही मैजिक से धनउगाही की| जिसके बाद उसे जाने दिया| घटना क्रम किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकार्ड आकर लिया| कुछ देर में इ वह सोशल मिडिया पर फ़ैल गया|
जब मामला मिडिया के संज्ञान में आया तो पुलिस के आलाधिकारियों से इस वीडियों के सम्बन्ध में वार्ता की गयी| सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा ने बताया की जाँच रिपोर्ट एसपी को दे दी है| सिपाही राजीव कुमार व रवेन्द्र कुमार को निलंबित करने की प्रक्रिया चल रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments