Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEसलेमपुर मामले में सड़क पर चाचा-भतीजे में मारपीट,राइफल तानी

सलेमपुर मामले में सड़क पर चाचा-भतीजे में मारपीट,राइफल तानी

फर्रुखाबाद:सलेमपुर मामले में घायलों को अस्पताल लेकर आये चाचा-भतीजे में सड़क के बीचो-बीच जमकर लाठी-डंडे चल गये| इस दौरान राइफल भी तानी गयी|
थाना राजेपुर के ग्राम सलेमपुर में आर्मी हवलदार जितेन्द्र मिश्रा उसका पुत्र सुमित मिश्रा पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था | जिसके बाद परिजन दोनों घायलों को लेकर आवास-विकास के एक निजी अस्पताल पंहुचे| जंहा घायल जितेन्द्र मिश्रा का बड़ा पुत्र श्यामू मिश्रा खड़ा था| तभी जितेन्द्र के भाई सतेन्द्र भी आ गये| उन्होंने श्यामू के टिप मारते हुये कहा की घटना की सूचना क्यों नही दी| इतनी से बात पर विवाद हो गया|
सड़क पर देखते ही देखते चाचा-भतीजे में लाठी डंडे चल गये| मारपीट के दौरान राइफल भी तानी गयी|किसी तरह परिजनों ने बीच-बचाब करके मामले को शांत किया गया|फ़िलहाल पुलिस ने एसपी के निर्देश पर राइफल कब्जे में ले ली है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments