फर्रुखाबाद:वर्षो पुरानी खूनी रंजिश को देखते हुये हवलदार व उसके पुत्र पर तलवारों से हमला बोल कर काट दिया गया| वही फायरिंग की सूचना भी है| जिससे दोनों की हालत गम्भीर है| उन्होंने एक निजी अस्पताल लाया गया| जंहा से उन्हें रिफर कर दिया गया|
थाना राजेपुर के ग्राम सलेमपुर के मूल निवासी जितेन्द्र उर्फ़ बिल्ला वर्तमान में हैदराबाद आर्मी में हवलदार के पद पर तैनात थे| वह वर्तमान में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरकसा में अपना मकान बनाकर रह रहे थे| उनका गाँव में भाई नन्हे की हत्या को लेकर 11 नबम्बर 20 13 से विवाद चल रहा था| बीते 17 मार्च को हवलदार जितेन्द्र छुट्टी पर आये थे|
मंगलवार को उसके भतीजे शीलेष मिश्रा पुत्र नन्हे के साथ आरोपियों ने मारपीट की| जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी| लेकिन पुलिस सक्रिय नही हुई| उसी दौरान जितेन्द्र मिश्रा अपने पुत्र सुमित मिश्रा के साथ सलेमपुर अपनी दुकानों का किराया लेने पंहुच गये| जंहा आरोपियों ने धारदार हथियार तलवार आदि से हमला बोल दिया| जिससे पिता पुत्र गम्भीर हो गये| वही आरोपियों ने घायलों की दुकानों में तोड़फोड की| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| घायल हबलदार हिन्दू महासभा के मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी के मामा है|
घटना की सूचना पर परिजन घायलों को लेकर एक निजी अस्पताल पंहुचे| जंहा से उन्हें रिफर कर दिया गया| थानाध्यक्ष अगंद सिंह ने बताया की घटना के बाद वह मौके पर गये थे| तोड़फोड़ नही हुई| आरोपी फरार है| तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|
खूनी रंजिश में आर्मी हवलदार व उसके पुत्र पर तलवारों से हमला,फायरिंग,तोड़फोड़
RELATED ARTICLES