Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो एआरटीओ गिरफ्तार, 28.63 लाख नकदी, दो किग्रा सोना व 10 किलो...

दो एआरटीओ गिरफ्तार, 28.63 लाख नकदी, दो किग्रा सोना व 10 किलो चांदी बरामद

इटावा:रविवार को एआरटीओ कार्यालय, लिपिक व दलाल के यहां छापेमारी में लाखों रुपये की नकदी व सोना चांदी मिलने पर पुलिस ने देर रात एआरटीओ प्रशासन हिमांशु जैन व एआरटीओ प्रवर्तन मोहम्मद अजीम को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सोमवार को लखनऊ के एंटी करप्शन न्यायालय में भेज दिया गया।
एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशन में चल रहे आपरेशन में थाना सिविल लाइन में दर्ज कराए गए मुकदमे में आगरा के जैतपुर निवासी प्रदीप गुप्ता, इटावा के एआरटीओ प्रवर्तन मो. अजीम, एआरटीओ प्रशासन हिमांशु जैन, लिपिक बेबी व कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी नामजद किए गए हैं। साक्ष्य मिलने पर एआरटीओ हिमांशु जैन व मो. अजीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूरी कार्रवाई में 28 लाख 63 हजार 774 रुपये नकद, दो किग्रा सोना, 10 किलो चांदी (17 चांदी के बिस्कुट शामिल) मिली है।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया, नगर मजिस्ट्रेट शमशाद हुसैन व सीओ अंजली चतुर्वेदी की टीम ने एआरटीओ कार्यालय में छापामारी के दौरान प्रदीप गुप्ता से तीन लाख तीन हजार रुपये नकद, दो लाख 37 हजार की चेक व डायरी बरामद की हैं। एआरटीओ कार्यालय से काफी ऐसे प्रपत्र मिले जिस पर प्रदीप गुप्ता खुद हस्ताक्षर करता था। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस में यह बात सामने आई है कि वह एआरटीओ प्रशासन के नाम से हस्ताक्षर करता था। एआरटीओ प्रवर्तन भी अलग-अलग तिथियों में गाडिय़ों का चालान करने के लिए प्रदीप गुप्ता को भेजते थे। वह उनके हस्ताक्षर बनाकर चालान काट देता था।
यह सब दोनों एआरटीओ के संज्ञान में था। पिछले कई दिनों से वह वाहनों के नकली कागज तैयार करता रहा है। मुरैना के वाहन स्वामी रमेश तोमर की फर्जी आइडी लगाकर परमिट बनाने का मामला भी सामने आया है। वह रविवार को भी आफिस खुलवाकर काम करता था।
एसडीएम ताखा घनश्याम वर्मा व सीओ जसवंतनगर एसएन वैभव पांडेय की टीम ने प्रदीप के जैतपुर स्थित आवास पर छापा मार कर 19.41 लाख नकद, सोना चांदी, कार्यालय की 45 मुहरें, पांच बोरों में एआरटीओ कार्यालय की फाइलें और रजिस्टर बरामद किए हैं। वहीं लिपिक बेबी के घर पर छापे में एसडीएम सदर सिद्धार्थ व सीओ चकर नगर उत्तम ङ्क्षसह ने 6.19 लाख नकद, 17 चांदी के बिस्कुट, अस्थायी परमिट की 30 बुकलेट व रजिस्टर बरामद किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments