Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविद्युत अधिकारियों ने निजीकरण के विरोध में दिया धरना

विद्युत अधिकारियों ने निजीकरण के विरोध में दिया धरना

फर्रुखाबाद :विद्युत वितरण फ्रेंचाइजी व्यवस्था लागू किए जाने के विरोध में विद्युत अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया| निजीकरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।व्यवस्था दो काम लो जैसे नारे लगाए गए।प्रस्तावित व्यवस्था के निर्णय को वापस लिए जाने की मुख्यमंत्री से मांग की गई। शाम पांच बजे धरना समाप्त कर दिया गया।
डिवीजन कार्यालय भोलेपुर में विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों ने दोपहर बाद कार्य बहिष्कार कर दिया। विद्युत परिषद अभियंता संघ, तकनीकी कर्मचारी एकता संघ,जूनियर इंजीनियर संगठन व बिजली कर्मचारी संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। कहा गया कि लखनऊ, मेरठ,मुरादाबाद,गोरखपुर तथा वाराणसी में बिजली व्यवस्था निजीकरण करना गलत फैसला है। इससे उपभोक्ताओं का शोषण बढ़ेगा, वहीं अधिकारी व कर्मचारियों का भविष्य भी खतरे में होगा।
अधिशासी अभियंता पंकज अग्रवाल, रमेश चंद्र, सुनील कुमार, जीएस कशेरवाल, एसडीओ राहुल बाबू कटियार, अवनीश कुमार, शरद प्रताप, अनूप कुमार, आरके वर्मा आदि अधिकारी धरने में शामिल हुए। जेई विनोद कनौजिया, संदीप कुमार, राघवराम पांडेय, अमित शर्मा, रंजीत मौर्य आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments