शराब की 259 दुकानों के खुले टेंडर,34 पर आवेदन नही

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिले में लटकी पड़ी शराब ठेकों के टेंडर सोमबार को खोले गये| जिसमे कुल 293 दुकानों में से 259 दुकानों के टेंडर खुल गये| जबकि 34 पर कोई आवेदन ई-लाटरी के लिए नही आया| जिससे वह ठेके अवशेष बचे है|
सोमबार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंहुचे प्रेक्षक मंडलायुक्त एके मिश्रा ने नोडल अधिकारी डीएम मोनिका रानी व कमेटी के सदस्य एसपी मृगेंद्र सिंह के साथ बैठकर टेंडर खुलने की प्रक्रिया शुरू करायी| पहले सभी को एक डेमो दिखाया गया जिसमें यह बताया गया की आखिर टेंडर लाटरी से खुलने की प्रक्रिया क्या है| इसके बाद जनपद की कुल 293 देशी, विदेशी, मॉडलशॉप व बीयर की दुकानों के ठेके उठने थे| जिसमे देशी शराब की कुल 192 दुकानों में केबल 167 दुकानों पर टेंडर खुले| जबकि 25 दुकाने कोई टेंडर ना आने से अवशेष रही| विदेशी शराब की जिले में कुल 57 दुकाने है जिसमे से 49 पर टेंडर खुले जबकि 8 दुकाने खाली रही| मॉडल शॉप पर एक होने पर उसका टेंडर भी खुल गया|
बीयर की जनपद में कुल 43 दुकाने होने पर केबल एक पर ही आवेंदन नही आया| जो अवशेष रह गयी| 42 दुकानों के टेंडर खोले गये| सभी मिलाकर कुल 34 दुकानों पर कोई आवेंदन ई-लाटरी के लिये नही आये| जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जारी आदेश में कहा है कि जो दुकाने अबशेष है उनके लिये 21 से 23 मार्च का समय आवेदन हेतु दिया गया है| 24 व 25 मार्च को ई-लाटरी का परीक्षण होगा व 26 को ई-लाटरी से टेंडर खोले जायेंगे|