Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो किशोर जख्मी एक की मौत

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो किशोर जख्मी एक की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर से अचानक बाइक सबार दो युवकों को टक्कर मार दी| जिससे दोनों युवक जख्मी हो गये|जंहा एक की उपचार के लिये ले जाने के दौरान मौत हो गयी| जबकि दूसरे को उपचार हेतु भेजा गया| मृतक अपने पिता का एकलौता पुत्र था|
भाजपा विधायक अमर सिंह खटिक के कोतवाली क्षेत्र के बरझाला निवासी 17 वषीय अनमोल गंगवार पुत्र दुर्गेश गंगवार अपने दोस्त दीपक पुत्र शैतान सिंह के साथ पूजन का सामान लेने गांव से कायमगंज बाजार जा रहे थे| उसी समय वह दमदमा मोड़ से पहले कस्तूरबा गांधी स्कूल के निकट पंहुचे जंहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये|
उन्हें सीएचसी भेजा गया जंहा से दोनों को लोहिया अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया| वही परिजन अनमोल को लोहिया ना ले जाकर आगरा ले जा रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया| परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने के लिए पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments