Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्कूल प्रबन्धक सहित चार घरों से लाखों की नकदी-जेबरात साफ़

स्कूल प्रबन्धक सहित चार घरों से लाखों की नकदी-जेबरात साफ़

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोरों ने इस्कूल प्रबन्धक के घर सहित चार घरों के ताले तोड़कर लाखों के नकदी जेवरात चोरी कर लिये| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम मौधा निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र ठाकुर सिंह के घर बीती रात चोर छत से चढ़कर घर के भीतर आ गये| सुरेन्द्र परिवार के साथ कमरे में सो रहे है| चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़ दिया| जिसमे रखा लगभग पांच लाख रूपये का जेबरात व एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली|
गजेन्द्र सिंह इसी गाँव के शक्ति सैनिक इंटर कालेज के प्रबन्धक है| बीती रात उनके भी घर के ताले तोड़कर जेबरात व पांच हजार रूपये नकद चोरी कर ले गये| लाल बहादुर पुत्र अभिलाख सिंह के घर में भी दीवार फांदकर घुस गये| उन्होंने कुछ चोरी नही कर पाया तब तक परिजन जाग गये| जिसके बाद चोर भाग गये| निकट के गाँव अरसानी निवासी रामसिंह पुत्र सियाराम के कमरे का ताला तोड़कर 15 हजार की नकदी व एक लाख रूपये के जेबरात चोरी किये गये| घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर रामप्रसाद चौधरी, कश्मीर सिंह आदि मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments