Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEफांसी पर झूलता मिला नवोदय के छात्र का शव,हत्या का आरोप

फांसी पर झूलता मिला नवोदय के छात्र का शव,हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) नवोदय विधालय के कक्षा 9 के छात्र का शव फांसी पर झूलता मिला| घटना की सूचना पर पंहुचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
जनपद कन्नौज के थाना इंदरगढ़ निवासी विजय मोहन सिंह की बीज भंडार की दुकान है| उनका बड़ा पुत्र दीपक इंटर में कन्नौज में ही पढाई कर रहा है| छोटा पुत्र 14 वर्षीय आयुष कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नबोदय विधालय में कक्षा 9 का छात्र था| दोपहर को आयुष के साथ ही रहने वाला छात्र हर्ष विधालय के पीछे झाड़ियों की तरफ गया तो उसने हर्ष का शव रस्सी से गोल्ड मोहर के पेंड में लटका मिला|
दोस्त का शव लटका देख हर्ष बेहोश हो गया| कुछ देर बाद होश आने पर उसने विधालय प्रशासन को सूचना दी| जिसके बाद कैलाश गुप्ता अन्य कर्मियों के साथ मौके पर आये और पुलिस को घटना से अवगत कराया| सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अजीत सिंह, कोतवाल राजेश पाठक आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे|
कुछ देर के बाद ही मृतक छात्र के पिता विजय मोहन पटेल, माँ बबिता आदि भी आ गये| उन्होंने हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया की अभी तहरीर नही मिली है | तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी| फांसी का कारण अभी पता नही चला है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments