होली पर गले मिलने का मतलब गिले-शिकवे दूर करना

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रूखाबाद: सपा नेता डॉ०जितेंद्र सिंह यादव ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया| जिसमे जादूगर का करतब आकर्षण का केंद्र रहा| वही कब्बलों ने भी अपने फन का जौहर दिखाया|
होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन बेबर रोड स्थित मुरहास कन्हैया दहेलिया स्थित डा० जितेन्द्र सिंह के कोल्ड स्टोरेज में किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू सिंह यादव दद्दू ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि गले मिलने का मतलब है कि हम सभी अपने-अपने गिले-शिकवे भुलाकर आपस में भाईचारा कायम रखें। कहा कि शिक्षा का बड़ा महत्व है, इसलिए सभी अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ाने का काम करें, क्योंकि एक बेटी दो कुलों को संवारने का काम करती है, इसलिए बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
डा० जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी को चाहिए कि आपसी मतभेद भुलाकर भाईचारा कायम रखें और एक-दूसरे के सुख-दुख में सरीक हों। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी, वहीं डा० जितेन्द्र सोशल फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उन्हें होली की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र सिंह गौर ने किया।मतलूब नियाजी मंसूर निजामी शमशाबादी कब्बाल ने अपने फन के जौहर से दर्शकों की वाहवायी लूटी
इस अवसर पर डा० अनार सिंह यादव, पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू, अरूण प्रकाश तिवारी ददुआ, दिलदार हुसैन, पूर्व राजमंत्री सतीश दीक्षित, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, डा०रामकृष्ण राजपूत, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, उमेश यादव जिला पंचायत सदस्य, अवनीश यादव, अनिल यादव, अनिल मिश्रा, राजीव रंजन, विनय श्रीवास्तव, सरल दुबे, मोहम्मदाबाद नगर पंचायत चेयरमैन हरीश यादव, कवि निराला राही, सपा प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव, प्रदीप यादव टीटू आदि रहे|