Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनवरात्र की तैयारी पूरी, दुल्हन की तरह सजे मंदिर

नवरात्र की तैयारी पूरी, दुल्हन की तरह सजे मंदिर

फर्रुखाबाद: नवरात्रों को लेकर व्रत रखने वालों ने तैयारी कर ली है। भक्तों ने शनिवार को बाजार से व्रत व पूजा की सामग्री खरीदी। नवरात्र को लेकर जिले के मंदिर सज चुके हैं और कथा व प्रवचन शुरू हो गए। रविवार को मां शैलीपुत्री की पहली पूजा होगी।
नवरात्रों को लेकर मां के भक्तों ने कई दिन पहले तैयारी शुरू कर दी थी। दुकानदारों ने पूजा की सामग्री व खाने की चीज उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मंदिरों को बखूबी सजाया गया। मां के भक्तों को पूजन के लिए कोई दिक्कत न आए को दूर किया। शनिवार को श्रद्धालुओं ने बाजार में पहुंचकर नारियल, पूजन की सामग्री व फल और अन्य खाद्य सामग्री खरीदी। कुल मिलाकर व्रत रखने वालों ने नवरात्र की पूरी तैयारी कर ली है। नगर के बढ़पुर शीतला माता, भोलेपुर वैष्णो देवी, जेएनवी रोड पर गमा देवी, मऊदरवाजा क्षेत्र में गुरुगांव देवी मंदिर प्रमुख रूप से देवी की पूजा के लिये प्रसिद्ध है| जिसके चलते रविवार को सुबह यंहा श्रधालुओं की एक बड़ी संख्या देखी जायेगी|
महंगे हुए फल व खाद्य पदार्थ
नवरात्र में व्रत रखने वालों के लिए फल व कुछ खाद्य पदार्थो की जरूरत होती है लेकिन यह भी महंगे हो गए। फलों के रेट में दो रुपये से दस रुपये तक का इजाफा हुआ है। इसी तरह चौराई, समा के चावल व सूखा मेवा भी महंगा मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments