प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने फरवरी माह का वेतन ना मिलने से खफा होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया धरना दिया| शिक्षकों की नारेबाजी देख बीएसए अपने कक्ष से वित्त एवं लेखाधिकारी को साथ लेकर निकल आए और बिना अनुमति के धरना दिए जाने को लेकर संगठन के नेताओं को हड़का दिया। बाद में बीएसए के समझाने पर शिक्षक मान गये|
शुक्रवार को संगठन के नेताओं के साथ शिक्षक बीएसए कार्यालय पर पंहुचे| जंहा वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरने पर बैठ गये| संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बीते 15 मार्च तक उन्हें फरवरी तक का वेतन नही मिला| ना ही वेतन ना मिलने का कारण बताया गया|
लेखाधिकारी की उदासीनता के कारण जनपद के शिक्षकों को 20 तारीख पहले नही मिला| जबकि यह पूर्व में ही भुगतान हो जाना चाहिए| धरने की सूचना मिलने पर बीएसए अनिल कुमार मौके पर आये और शिक्षकों को भरोसा दे धरना समाप्त करा दिया| शिक्षक नेता विजय बहादुर यादव,राजेश कुमार,राजकिशोर, राजेश कुमार आदि रहे|
बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षको की समस्याओं को जल्द समाधान का भरोसा दिया गया है| जिसके बाद धरना समाप्त हो गया|